उत्तरकाशी-धू-धू कर जल रहे जंगल ,कुटेटी मन्दिर वन विभाग के क्रु सेंटर से 100 मीटर आगे पिछले 3 घण्टे से लगी है आग, वन विभाग की टीम नहीं पहुंची मौके पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी आग बुझाने के दावे हवा-हवाई साबित - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 5, 2020

उत्तरकाशी-धू-धू कर जल रहे जंगल ,कुटेटी मन्दिर वन विभाग के क्रु सेंटर से 100 मीटर आगे पिछले 3 घण्टे से लगी है आग, वन विभाग की टीम नहीं पहुंची मौके पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी आग बुझाने के दावे हवा-हवाई साबित

 उत्तरकाशी-धू-धू कर  जल रहे जंगल ,कुटेटी मन्दिर वन विभाग के क्रु सेंटर से 100 मीटर आगे पिछले 3 घण्टे से लगी है जंगलों में आग, वन विभाग की टीम नहीं पहुंची मौके पर ,जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी आग बुझाने के सारे दावे हवा-हवाई साबित 




उत्तरकाशी ।।।।जनपद में जंगलों की आग से जंगल धू धू कर  जल रहे हैं लेकिन वन विभाग बेखबर है जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर  कुटेटी   देवी मंदिर से 100 मीटर आगे सड़क के नीचे के जंगलों में पिछले 3 घंटे से आग लगी हुई है जबकि वहीं पर वन विभाग का  क्रू सेंटर मौजूद है बावजूद इसके वहां पर आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम  3 घंटे बाद भी नहीं आई , क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले 3 घंटे से क्रू  सेंटर से 100 मीटर आगे जंगलों में आग लगी हुई है लेकिन वन विभाग इससे बेखबर है और आग बुझाने नहीं आया है वन विभाग के दावे सारे हवा हवाई साबित हो रहे हैं जंगलों में आग लगने से तमाम वन संपदा नष्ट हो रही है साथ ही वन्यजीवों के जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है वही लोगों का कहना है वन विभाग द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण में लाखों वृक्ष जिनका रोपण किया गया है वह भी नष्ट हो रहे हैं और और नमामि गंगे के तहत जितने भी वृक्ष वन विभाग द्वारा रोपित किए गए हैं उसमें से अधिकांश वृक्ष जंगलों की आग से जल रहे हैं और वन विभाग समय पर जंगलों को आग से नहीं बचा पा रहा है।


 इतना ही नहीं पिछले दिनों उत्तरकाशी के जंगलों में चाहे गंगोत्री रेंज ,बाडाहाट रेंज मुखेम रेंज ,धरासू रेंज आदि  जंगलों में आग की घटनाएं देखने को मिली लेकिन तीन  रोजपूर्व  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वन अग्नि संबंधित एक बैठक वन विभाग, आपदा विभाग सहित अन्य कर्मचारी ,अधिकारियों के साथ ली  जिसमें जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया की यदि वनाग्नि की घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल टीम मौके पर जाकर वन अग्नि को बुझाने का कार्य करेगी   लेकिन जनपद मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर कुटेटी मंदिर से आगे 100 मीटर की दूरी पर जंगलों में भीषण आग लगी हुई है लेकिन बड़ी बात वहीं पर वन विभाग का क्रुसेंटर भी मौजूद है लेकिन वन विभाग की टीम 3 घंटे बाद भी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं आई है तो दूर दराज के क्षेत्रों के क्या हाल होंगे किस कदर  जंगल आग से जल रहे है आप अंदाजा लगा सकते हैं जिलाधिकारी के निर्देशों को भी ठेंगा  दिखा रहे हैं संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment