उत्तरकाशी-01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार NDPS एक्ट की धाराओं में किया गया मुकदमा पंजीकृत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 25, 2020

उत्तरकाशी-01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार NDPS एक्ट की धाराओं में किया गया मुकदमा पंजीकृत

 उत्तरकाशी-01 किलो 50  ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार NDPS एक्ट की धाराओं में किया गया मुकदमा पंजीकृत




उत्तरकाशी।।जनपद के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,  के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स  की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लागातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी * के पर्यवेक्षण मे कल दिनाँक 24.11.2020 की रात्रि में *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा *थानाध्यक्ष  महादेव उनियाल* के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थान *तेखला पुल के पास माण्डो रोड़ से* 02 व्यक्ति *1- आशीष पुत्र  मानपति पंवार निवासी ग्राम अगोड़ा पो0 भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-27 वर्ष, 2- दयाराम पुत्र  प्रकाश निवासी ग्राम अगोड़ा पो0 भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष* को क्रमशः *520 ग्राम व 530 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध *कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग* पंजीकृत किया गया।


*बरामद माल-* 01 किग्रा 50  ग्राम अवैध चरस


*नाम पता अभियुक्त-*  1- आशीष पुत्र  मानपति पंवार निवासी ग्राम अगोड़ा पो0 भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-27 वर्ष, 2- दयाराम पुत्र  प्रकाश निवासी ग्राम अगोड़ा पो0 भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष 


*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1- उ0नि0 कमल कुमार –कोतवाली उत्तरकाशी

2-उ0नि0 अशोक कुमार- कोतवाली उत्तरकाशी

3-कानि0 प्रशान्त राणा- कोतवाली उत्तरकाशी

4-कानि0 वीर सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी

5-कानि0 संजय आर्य –कोतवाली उत्तरकाशी



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment