उत्तरकाशी- जनपद की रेड क्रॉस की टीम लगातार धार्मिक स्थलों में कर रही है स्वच्छता कार्यक्रम, आज टीम के वाइस चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी के नेतृत्व में नागणी माता मंदिर के रास्ते में किया गया साफ सफाई कार्यक्रम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, November 1, 2020

उत्तरकाशी- जनपद की रेड क्रॉस की टीम लगातार धार्मिक स्थलों में कर रही है स्वच्छता कार्यक्रम, आज टीम के वाइस चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी के नेतृत्व में नागणी माता मंदिर के रास्ते में किया गया साफ सफाई कार्यक्रम

 उत्तरकाशी- जनपद की रेड क्रॉस की टीम लगातार धार्मिक स्थलों में कर रही है स्वच्छता कार्यक्रम, आज टीम के वाइस चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी के  नेतृत्व में नागणी माता मंदिर के रास्ते में किया गया साफ सफाई कार्यक्रम




उत्तरकाशी।।।  रेड क्रॉस की  टीम लगातार उत्तरकाशी में धार्मिक स्थलों की साफ सफाई का कार्य कर रही है जिसमें पूर्व में जनपद की रेड क्रॉस की टीम ने धार्मिक स्थल मंकर्णिका घाट , कुटेटी देवी मन्दिर के पास गंगनानी गर्म पानी में  और आज प्रसिद्ध नागणी माता मंदिर की  और जाने वाले रास्ते संकुर्णा  धार  में  टीम के वाईस चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी  के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और रास्ते में तमाम बोतले कूड़ा करकट को साफ किया गया वही रेड क्रॉस की टीम ने लोगों से अपील भी की है की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें खासकर धार्मिक स्थलों में गंदगी को न फैलाएं यदि कोई पिकनिक या सैर सपाटा करने जाते हैं तो स्वयं द्वारा की गई गंदगी को स्वयं साफ करें क्योंकि धार्मिक स्थलों में स्वच्छता जरूरी है।



वहीं  रेड क्रॉस  की टीम  के  वॉइस  चेयरमैन  ने कहा  कि कुछ लोगो द्वारा धार्मिक  पवित्र जगह को भी दूषित किया जा रहा है। जिसमें  हम सब लोगों की  नैतिक  जिम्मेदारी है  कि हम  स्वच्छता का  ध्यान रखें  और पवित्र जगहों पर  कूड़ा करकट  शराब की बोतलें  न फेंके  वही टीम ने  लोगों के द्वारा  रास्तों फेंके गए   कूड़े करकट को  साफ किया गया और   जो कूड़ा करकट वहां स्थानियों के द्वारा लाया गया था या गिराया गया था वो सभी उठाकर कूड़े दान में डाला गया।



इस कार्य में जिला समन्वयक जुगल किशोर भट्ट ,सर्व इन्सटेक्टर सुशील डिमरी आदेश नौटियाल, fmr नवीन रावत   स्वयं सेवी अक्षत बधाणी आजीवन सदस्य शैलेन्द्र मटूड़ा ,बिन्द्रेश कुड़ियाल शामिल रहे




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment