उत्तरकाशी-जिला पंचायत उत्तरकाशी एक फिर विवादों में, भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिला पंचायत पर , गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिए जांच के आदेश,मुख्य विकास अधिकारी जांच की शुरू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 19, 2020

उत्तरकाशी-जिला पंचायत उत्तरकाशी एक फिर विवादों में, भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिला पंचायत पर , गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिए जांच के आदेश,मुख्य विकास अधिकारी जांच की शुरू



 उत्तरकाशी-जिला पंचायत उत्तरकाशी एक फिर विवादों में,  भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिला पंचायत पर , गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिए जांच के आदेश


उत्तरकाशी।। जिला पंचायत उत्तरकाशी और विवादों का अब चोली-दामन का साथ हो गया है इसीलिए एक बार फिर जिला पंचायत  विवादों में घिर  गयी है। इस बार जिला पंचायत सदस्य ने ,जिला पंचायत पर  करोड़ो  रुपये के वितीय अनिमिताओं का  आरोप लगाया है,   जिला पंचायत सहित सम्बंधित सभीजवाबदेय अधिकारियों पर आरोप  लगा है।



जखोल के  जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत ने जब पूरे साक्ष्य के साथ सीएम त्रिवेंद्र रावत के सामने जिला पंचायत में करोड़ो की अनियमितताओं का लेखा-जोखा सामने रखा । तो  सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गढ़वाल आयुक्त को जांच के आदेश दिए है। और गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने   जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित को जांच के आदेश दिए और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी को  जिला पंचायत  में इस वितीय अनिमिताओं के आरोप पर जांच के निर्देश दिए है।


जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के अनुरोध पर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यवाही के आदेश दिए है। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने रावत बताया कि जिला पंचायत में करोड़ों रुपए की अनियमितताएँ की गई।  बिना वित्त परामर्श के जिला पंचायत  ने करोड़ों के भुगतान सरकारी धन का गबन किया है।सीएम के आदेश के बाद गढवाल आयुक्त ने  जिलाधिकारी को निर्देश किए है

वहीं जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित का कहना हैकि  वितीय अनिमिताओं सम्बंधित शिकायतीपत्र और जांच के आदेश हुए है जांच शुरू कर दी गई जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

वहीं उक्त मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि सारे आरोप निराधार है।हम सभी जांच के लिए तैयार है जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।अब देखना होगा जांच में क्या कुछ निकलकर आता है वह देखने वाली बात होगी।


जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत ,आनंद सिंह राणा, दलवीर चंद ,अनीता रावत, पवन पंवार ,सरिता चौहान, चंदन सिंह पंवार ,अरुण रावत, मीनू कुंवर ,अन्य सदस्यों ने भी लगाए  अनियमितताओं के आरोप को लेकर जिला अधिकारी महोदय को शिकायती पत्र सौपा


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment