उत्तरकाशी-लंबे समय बाद जनपद में जिलाधिकारी मौजूद रहे बी डी सी की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्रथमिकता के साथ हल करने के दिये निर्देश। - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, November 21, 2020

उत्तरकाशी-लंबे समय बाद जनपद में जिलाधिकारी मौजूद रहे बी डी सी की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्रथमिकता के साथ हल करने के दिये निर्देश।

 उत्तरकाशी-लंबे समय बाद जनपद में जिलाधिकारी मौजूद रहे  बी डी सी की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित  ने अधिकारियों को  जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्रथमिकता के साथ हल करने के दिये निर्देश।



*"दो गज दूरी       मास्क जरूरी"* 



उत्तरकाशी।।।चिन्यालीसौड़ में आज(शनिवार)  बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख  बंदना सोनी  की अध्यक्षता में आयोजित की गई l चिन्यालीसौड़ क्षेत्र पंचायत बीडीसी बैठक  में पंचायत प्रतिनिधियों ने सदन में पेयजल ,सड़क ,मनरेगा ,पंचायतराज आदि से संबंधित जनसमस्याओं को गति देने के साथ ही विभिन्न मुद्दों के समाधान की मांग की वहीं  जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।।



पंचायत जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा कार्यों को गति देने, गढवालगाढ ,इन्दरा- टिपरी ,मथोली ,आदि गांवों मे पेयजल संकट सुचारू,जल संस्थान के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने करने के साथ ही मुन्डरागाड - भल्डगांव पेयजल योजना में टैंक से पहले अवैध संयोजन हटाने को लेकर सदन में बात रखी l  जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को जांच करने व दोषियों पर अवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, इसके अलावा प्रधानों ने क्षेत्र में सडकों के डामरीकरण व प्रतिकर भुगतान करने की मांग की  l जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्रमुखता से हल करने के साथ ही विकास कार्यों को गुणवत्ता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें l लापरवाह अधिकारियों- कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ अवश्य कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । 


बैठक में जिला विकास अधिकारी विमल कुमार,उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, बीडीओ श्रुति बत्स, जेष्ठ उपप्रमुख कुलदीप राणा, कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रागड, अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर, बीके डंगवाल, बीएस डोगरा, सुधीर जोशी अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।।



 रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235