उत्तरकाशी-जनपद में सुस्त पड़े कोरोना वायरस ने , फिर पकड़ी रफ्तार कल की हेल्थ रिपोर्ट में 29 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि
,रहना है सुरक्षित तो
"दो गज दूरी ,,मास्क जरूरी" ही है बचाव
उत्तरकाशी(हेल्थ बुलेटिन17-11-20)* *सांय 8.15 बजे तक*
उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से कल *549* कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से कल *1124* की रिपोर्ट आई है। जिसमे से *1078* रिपोर्ट नेगेटिव एंवम *29*की रिपोर्ट आर0टी0पी0सी0आर0 से पॉजिटिव आयी है l तथा जनपद में *0*truenat व *0*एंटीजन*पॉजिटिव* रिपोर्ट पायी गई है।
वहीं पिछले कुछ समय से जनपद में कोरोना वायरस के कम मामले आ रहे थे ।लेकिन जिस प्रकार कल की हेल्थ रिपोर्ट में 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,तो कहीं कोरोना वायरस फिर से एक्टिव तो नहीं हो गया।वहीं विशेषज्ञों की माने तो सर्दियों में कोरोना वायरस काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है ।इसलिए अपना बचाव करना स्वयं सीखे ।
वहीं त्योहारों में देखा गया कि बाजारों में भारी भीड़ रही ,न मास्क न सोशल डिस्टेंस का पालन ,आस्था भी जरूरी है लेकिन किसी के जीवन पर भारी न पड़े वहीं जिस प्रकार से देखा जा रहा है कि ,सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन बहुत कम हो रहा।यदि ऐसा रहा तो कोरोना के विस्फोटक आंकड़े भी सामने आ सकते है
कोरोना संक्रमण से है बचना तो
""दो गज की दूरी और मास्क जरूरी ""का पालन हर हाल में करें कहीं ये सिर्फ स्लोगन ही न रह जाये-और जीवन खतरे में पड़ जाए।
No comments:
Post a Comment