उत्तरकाशी-12 पेटी (576 पव्वे)अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, त्योहारी सीजन में शराब की तस्करी हुई शुरू ,पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए अभियान किया तेज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 2, 2020

उत्तरकाशी-12 पेटी (576 पव्वे)अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, त्योहारी सीजन में शराब की तस्करी हुई शुरू ,पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए अभियान किया तेज

 उत्तरकाशी-12 पेटी (576 पव्वे)अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, त्योहारी सीजन में शराब की तस्करी हुई शुरू ,पुलिस ने तस्करी रोकने के लिए अभियान किया तेज


उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स  की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के  क्रम में *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण मे डुंडा पुलिस द्वारा गत रात्रि में चैकिंग  के दौरान *स्थान रेणुका मन्दिर के पास नेशनल हाईवे* से 02 व्यक्तियों *1- अंग्रेज सिंह पुत्र अखिलेश निवासी चिलोट पो0 श्रीकोट थाना धरासू,  उत्तरकाशी व 2- पूर्ण चन्द्र रमोला पुत्र स्व0 भागचन्द निवासी नंदगांव पो0 गंगनानी थाना बड़कोट उत्तरकाशी, को वाहन संख्या UK 10TA 0071(मैक्स) से 12 पेटी कुल 576 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(SOULMATE FOR EACH OTHER PREMIUM WISHKEY) का परिवहन करते हुए* गिरफ्तार किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर दिया गया।


 बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध चौकी डुंडा, कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत  अभियोग पंजीकृत किया गया।


बरामद माल-12 पेटी कुल 576 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(SOULMATE FOR EACH OTHER PREMIUM WISHKEY)


 अभियुक्त-  1- अंग्रेज सिंह पुत्र अखिलेश निवासी चिलोट पो0 श्रीकोट थाना धरासू,  उत्तरकाशी 

2- पूर्ण चन्द्र रमोला पुत्र स्व0 भागचन्द निवासी नंदगांव पो0 गंगनानी थाना बड़कोट उत्तरकाशी।


बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-


1- उप0नि0 रमन बिष्ट- प्रभारी चौकी डुंडा कोतवाली उत्तरकाशी

2-कानि0 गोविन्द सिंह- चौकी डुंडा कोतवाली उत्तरकाशी

3- कानि0 प्रमोद सिंह- चौकी डुंडा कोतवाली उत्तरकाशी।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment