उत्तरकाशी में कल रात भूकम्प के झटके किये गए महसूस ,भूकम्प की रेक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.3 थी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 16, 2020

उत्तरकाशी में कल रात भूकम्प के झटके किये गए महसूस ,भूकम्प की रेक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.3 थी

 उत्तरकाशी में कल रात भूकम्प के झटके किये गए महसूस ,भूकम्प की रेक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.3 थी



 उत्तरकाशी।। Earthquake of Magnitude:3.3, Occurred on:15-11-2020, 23:31:20 IST, Lat:30.92 N & Long: 78.01 E, Depth: 5 Km, Region: Uttarkashi, Uttarakhand[For more details, visit 'www.seismo.gov.in']

 उत्तरकाशी जनपद में कल देर रात्रि भूकम्प के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.3 थी भूकम्प का केंद्र   बड़कोट के मताला वन रेंज बताया जा रहा है  वहीं जिला आपदा विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  सभी तहसीलों से  तहसील बडकोट  क्षेत्रान्तर्गत समय रात्रि 11:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे भवन हानि पशु हानि तथा जनहानि की कोई सूचना नहीं है जनपद में भूकंप के झटकों के बाद स्थिति सामान्य है।


 बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत समय रात्रि 11:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे  जिसका केंद्र  मातला forest range मे है


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment