देहरादून-24 दिसम्बर को जारी शीत अवकाश के शासनादेश को निरस्त कर,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने जारी किया नया आदेश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, December 31, 2020

देहरादून-24 दिसम्बर को जारी शीत अवकाश के शासनादेश को निरस्त कर,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने जारी किया नया आदेश


 देहरादून-24 दिसम्बर को जारी शीत अवकाश के  शासनादेश को निरस्त कर,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने   जारी किया नया आदेश 



देहरादून-प्रदेश में  शीत अवकाश  के लिए  शासन ने  24 दिसंबर को  एक  शासनादेश  जारी किया था  की  इस  सत्र में  शीत अवकाश की व्यवस्था समाप्त  की गई । लेकिन   शासन ने आज अपने पूर्व के शासनादेश को निरस्त कर पूर्व सत्र की भांति शीत अवकाश ब्यवस्था को यथावत रखकर इस पर नया आदेश आज शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किया है अब प्रदेश में इस समय 12वीं और दसवीं के छात्रों को शीत अवकाश मिलेगा क्योंकि प्रदेश में मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से काफी ज्यादा कड़ाके की ठंड हो रही है जिससे आज शिक्षा सचिव ने पूर्व के आदेश को निरस्त कर शीत अवकाश को यथावत रहने का आदेश जारी किया है 


 शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज साल के आखिरी दिन नया आदेश जारी करते हुए 24 दिसंबर को जारी किए गए 10वीं और 12वीं के स्कूलों के शीतकालीन अवकाश निरस्त किए जाने संबंधी शासनादेश को समाप्त कर दिया है अब पूर्व की भांति शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था रहेगी साथ ही कक्षा 10 एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इन कक्षाओं के कोर्स पूर्ण कराने के लिए पृथक  से कार्य योजना या दिशा निर्देश दिए जाएंगे ।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment