उत्तरकाशी- होनहार छात्र/छात्राओं को विश्वविद्यालय ने किया फेल गुस्साए छात्र/छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी।।।। राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के एम सी फाइनल वर्ष वनस्पति विज्ञान के छात्र/छात्राओं ने आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ महाविद्यालय उत्तरकाशी के मुख्य गेट पर नारेबारी की बताते चलें कि उत्तरकाशी सहित अन्य गढ़वाल के जनपदों के एम सी वनस्पति विज्ञान के 200 छात्र/छात्राओं को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने फेल किया है जिसमे से 30 छात्र /छात्राएं उत्तरकाशी महाविद्यालय के है छात्र/छात्राओं और वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ परमार का कहना है कि अन्य विषयों में इन्ही छात्र/छात्राओं के 80 प्रतिशत नम्बर है और एक मात्र वनस्पति विज्ञान में श्रीदेव विश्वविद्यालय ने इन्ही होनहार छात्र/छत्राओं को फेल किया है इनका यह भी कहना है कई छात्र/छात्राओं को प्रवक्ता, बीएड आदि परीक्षाओं के फार्म भी भरने है और यदि ये सभी छात्र/छात्रायें फेल है तो फिलहाल है इन सभी छात्र/छात्रओं का भविष्य अधर में है वहीं छात्र/छात्राओं में प्राची रमोला,श्रुति आदि का कहना है कि विश्वविद्यालय को हम सभी की उतर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन करना चाहिए और पुनः सही परीक्षा परिणाम घोषित करना चाहिए ताकि हम सभी अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित हो सके और हमारा भविष्य सुरक्षित रहे ।
वही महाविद्यालय उत्तरकाशी वनस्पति विज्ञान विभाग के हेड प्रोफेसर एम पी एस परमार का कहना है की विश्वविद्यालय द्वारा कहीं ना कहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कुछ खामियां की गई इसलिए छात्रों को जिनको विश्वविद्यालय ने वनस्पति विज्ञान के एक विषय में फेल किया है वहीं छात्र-छात्राओं के अन्य विषयों में 80% मार्कस है।विश्वविद्यालय को छात्र/छात्राओं की उतर पुस्तिका का पुनः मूल्यांकन करना चाहिए पुनः इस विषय का रिजल्ट घोषित करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment