उत्तरकाशी-कड़ाके की ठंड और जल रहा वरूणावत का जंगल,सर्दियों में लग रही जंगलों में आग,पेड़ों की टहनियों के सहारे, बुझा रहे वन विभाग के कर्मचारी जंगल की आग
उत्तरकाशीः सर्दी के सितम के बीच इलाके के जंगलों में आगजनी की खबर सामने आई है. पिछले दो -तीन दिनों से सिरोर और कामर गांव के जंगलों में आग लगी है. वहीं, रविवार को जनपद मुख्यालय से सटी वरुणावत पहाड़ी के जंगलों में भी भीषण आग लग गई. ये आग धीरे-धीरे गोफ़ियार और भटवाड़ी रोड बस्ती की ओर बढ़ रही है. हालांकि, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
मुख्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर वरुणावत की पहाड़ी के जंगलों में आग धधक रही है . लेकिन सूखी सर्दी के बीच जंगलों में आग बेकाबू होकर फैल रही है. जिस कारण अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग बस्ती तक पहुंचकर जानमाल को नुकसान पहुंचा सकती है.
वन विभाग के कर्मचारी पेड़ और घास की टहनियों के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बाड़ाहाट रेंज अधिकारी रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि वरुणावत पहाड़ी पर आग की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए मौके पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
बहरहाल, वनाग्नि के लिए आने वाले करोड़ों के बजट का धरातल पर किसी प्रकार का प्रयोग नहीं देखने को मिल रहा है. बल्कि वन कर्मी प्राकृतिक संसाधनों से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment