उत्तरकाशी-मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त 4 लोग घायल ,दो की हालत गम्भीर
उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ प्रखंड में छोटी मणि और बड़ी मणि के आसपास एक मैक्स वाहन आज दिन में वाहन संख्या uKo97400 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक सहित चार लोग घायल हो गए वही बताया जा रहा है कि वाहन में सवार दो महिलाएं जिनकी हालत काफी गंभीर है दुर्घटनाग्रस्त वाहन चिन्यालीसौड़ से भलियानां की ओर जा रहा था जिसमें चालक सहित चार लोग सवार थे वही वाहन छोटी मणि और बड़ी मणि के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गया दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए जिसमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है सभी घायलों को 108 की मदद से टिहरी जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है सभी लोग जनपद टिहरी गढ़वाल के भलियानां निवासी बताए जा रहे है
वाहन में सवार बलबीर सिंह उम्र-38वर्ष,रीना देवी उम्र-30वर्ष
बसंती देवी उम्र-42 वर्ष,लक्ष्मी उम्र 26 वर्ष
No comments:
Post a Comment