उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस के अधीनस्थ अधिकारियों की ली क्राईम मीटिंग सभी को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश माह नवम्बर में 27 पुलिस कर्मी ""मैन आफ द मंथ"" घोषित
उत्तरकाशी।।। पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे पॉलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राईम बैठक ली जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम सभी की समस्याएं पूछी गई एवं उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तदोपरान्त नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा जारी वीडियो सन्देश जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के जवानो के लिए पुलिसिंग के बारे में अपने विचार व्यक्त किये गये है, को गोष्ठी में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मगणों को दिखाया गया। वर्तमान मे चल रहे COVID-19 के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को कोरोना सम्बन्धी नियमों/सावधानियों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ नियमित वैधानिक कार्यावाही के दिशानिर्देश दिये गये, साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यावाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
सभी थाना प्रभारियों को अवैध रुप से शराब,चरस, स्मैक, आदि माधक पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
माह नवम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी/कर्म0गणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा *“मैन ऑफ द मंथ”* घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी –बाजार उत्तरकाशी
2- उ0नि0 अशोक कुमार-चौकी प्रभारी नौगांव
3- उ0नि0 संजय शर्मा- चौकी प्रभारी डुण्डा
4- उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद थपलियाल-थाना मनेरी
5- उ0नि0 समीप पाण्डे-थाना धरासू
6- उ0नि0 विनोद पंवार-थाना धरासू
7- उ0नि0 कमल कुमार-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
8- कानि0 प्रशान्त राणा –थाना कोतवाली
9- कानि0 संजय आर्य–थाना कोतवाली
10- कानि0 वीर सिंह चौहान–थाना कोतवाली
11- कानि0 माजिद खान–थाना कोतवाली
12- कानि0 प्रमोद–थाना कोतवाली
13- कानि0 गोविन्द सिंह–थाना कोतवाली
14- कानि0 ज्ञान चन्द–थाना कोतवाली
15- कानि0 मनीष कुमार-–थाना कोतवाली
16- कानि0 नरेन्द्र राणा–थाना कोतवाली
17- कानि0 विरेन्द्र पंवार-कोतवाली मनेरी
18- कानि0 रमेश नेगी-कोतवाली मनेरी
19- म0कानि0 हिमानी –कोतवाली मनेरी
20- कानि0 अनिल तोमर-थाना धरासू
21- कानि0 डब्बल सिंह-थाना धरासू
22- कानि0 अनिल-थाना धरासू
23- कानि0 अमित –थाना धरासू
24- कानि0 ओसाफ खान-एसओजी उत्तरकाशी
25- कानि0 सुनील राणा-एसओजी उत्तरकाशी
26- कानि0 विजेन्द्र चौहान-एसओजी उत्तरकाशी
27- कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी।
क्राईम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं मे गुणवता/तेजी लाने सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये साथ ही सभी प्रभारियों को थाने पर लम्बित माल/शिकायती प्रार्थाना पत्र/समन/वारण्ट/अहकमातों का त्वरित निस्ताऱण करने के निर्देश दिये गये।
कोरोना महामारी के दृष्टिगत क्राईम मीटिंग में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, निरीक्षक एलआईयू, एफएसओ उत्तरकाशी, समस्त थाना/कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment