उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेला(बाडाहाट का थोलु) कोरोना वायरस(covid-19) संक्रमण के कारण हुआ स्थगित ,सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को मिलेगी अनुमति - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, December 21, 2020

उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेला(बाडाहाट का थोलु) कोरोना वायरस(covid-19) संक्रमण के कारण हुआ स्थगित ,सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को मिलेगी अनुमति

 उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेला(बाडाहाट का थोलु) कोरोना वायरस(covid-19) संक्रमण के कारण हुआ स्थगित ,सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को मिलेगी अनुमति




उत्तरकाशी।।।कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस बार पौराणिक माघ मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली देव डोलियों के लिए छूट प्रदान की गई। देव डोलियों के साथ सीमित संख्या में ही श्रदालु आ सकेंगे।



जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत, नगर पालिका,व्यापार मंडल व पुलिस के साथ पौराणिक माघ मेले को लेकर बैठक की। जिसमें कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला पंचायत, व्यापार मंडल व नगर पालिका के द्वारा इस बार माघ मेले के आयोजन नहीं कराने का निर्णय लिया गया। 


 जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कहा कि इस बार पौराणिक माघ मेले का आयोजन नहीं होगा। पौराणिक आस्था को देखते हुए मकर संक्रांति के दिन सिर्फ देव डोलियों के स्नान व पूजा-अर्चना ही होगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को भारत सरकार की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।



बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, व्यपार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल सीएमओ डॉ डीपी जोशी,उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,आकाश जोशी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment