उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट का थोलु) की तैयारियां में जुटा जिला पंचायत,इस वर्ष माघ मेले का आयोजन कोरोना वायरस (covid-19) के नियमों को दृष्टिगत रखते किया जाएगा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, December 12, 2020

उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट का थोलु) की तैयारियां में जुटा जिला पंचायत,इस वर्ष माघ मेले का आयोजन कोरोना वायरस (covid-19) के नियमों को दृष्टिगत रखते किया जाएगा

 उत्तरकाशी-पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट का थोलु)  की तैयारियां में जुटा जिला पंचायत,इस वर्ष  माघ मेले का आयोजन कोरोना वायरस (covid-19) के नियमों को दृष्टिगत रखते किया जाएगा



उत्तरकाशी।।।। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट का थोलु) 2021 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत कर्मियों और पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की जिसमे पौराणिक माघ मेले को लेकर विभागीय कर्मिकों के साथ चर्चा वार्ता  की गई माघ मेले को संपन्न कराने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व मुख्य  विकास अधिकारी प्रवेश चन्द्र डंडरियाल  से दूरभाष द्वारा वार्ता की। 


शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने बताया की पौराणिक माघ मेला का आयोजन आगामी जनवरी महा के मकरसंक्रांति के पर्व से जिला मुख्यालय के आजाद मैदान  में वर्षों से होता चला आ रहा है  । इस वर्ष भी माघ मेला विधिवत संपन्न किया जायेगा माघ मेला  को   सम्पन्न करने की मुख्य जिमेदारियाँ जिला पंचायत की रहती है ।माघ मेला में कंडार देवता की डोली एवं हरिमहाराज के ढोल के सानिध्य में माघ मेले का आगाज प्रतिवर्ष होता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत जल्द माघ मेले को लेकर जिले के तीनों विधानसभाओं के विधायक एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक करेगा  जिसमें आम-जनमानस की राय से माघ मेले की रूपरेखा को तैयार किया जायेगा। इस बार जिला पंचायत के समक्ष कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते माघ मेले का आयोजन करवाना चुनोतियाँ पूर्ण भी होगा।


 वही इस वर्ष पौराणिक माघ मेला के आयोजन में कोरोना वायरस के नियमों का  पालन शक्ति से किया जाएगा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माघ मेला (बाराहाट का थोलु) जिससे हमारी पौराणिक संस्कृति जुड़ी हुई है इसका आयोजन करना हमारी जिम्मेदारी औरअपनी धरोहर संस्कृति बचाये रखना भी हमारा कर्तव्य है वहीं माघ मेले का आयोजन जिला पंचायत इस वर्ष अच्छी प्रकार से और बेहतरीन तरीके से कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए करवाएगा।


साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माघ मेले की तैयारियों के साथ आज जिला पंचायत के कर्मियों के साथ 15 वें वित्त की बैठक ली  और  जिला पंचायत कर्मियों के साथ 15 वें वित्त के बारे में चर्चा वार्ता की गई।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment