उत्तरकाशी-संदिग्ध अवस्था में मिला ब्यक्ति का शव ,क्षेत्र के लोगों में दशहत का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, December 14, 2020

उत्तरकाशी-संदिग्ध अवस्था में मिला ब्यक्ति का शव ,क्षेत्र के लोगों में दशहत का माहौल

 उत्तरकाशी-संदिग्ध अवस्था में मृत मिला ब्यक्ति का शव ,क्षेत्र के लोगों में दशहत का माहौल



उत्तरकाशी।।।चिन्यालीसौड़:पट्टी दशगी मे  ग्राम पंचायत मुरोगी  निवासी रामकृष्ण भट्ट पुत्र घनानंद उम्र 40 वर्ष कल सनिवार  शाम को मगसीर की दीपावली के मौके पर खुशियां मनाने बनगांव सीमा में पड़ने वाले चंदा गांव तोक की तरफ  बाहरी गांव के कुछ ग्रामीणों साथ गया था,जो कि आज सुबह चंदा गांव तोक के पास रास्ते में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया।जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है


 वहीं जब इसकी सूचना आस पास छानियों में रहने वाले ग्रामीणों ने उनके परिजनों को दी जिसमें उनका बेटा गौरव अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर  मौके पर पहुंचे परंतु रामकृष्ण का शरीर मृत अवस्था में मिला और उनके नाक और मुंह से खून बह रहा था जिसकी सूचना उन्होंने पटवारी छैजुला गेंदा लाल को दूरभाष से दी  जिससे राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं,  पटवारी गेंदा लाल ने कहा कि मृतक का पंचनामा भर कर पोष्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। पोष्ट मार्टम रिपोर्ट व परिजनों द्वारा एफ आइ आर के बाद गहन जांच की जाएगी। 


आपको बतां दे  कि मृतक का मुख्य व्यवसाय खचरों को हांक कर धियाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, तथा अपने  घर का मुख्य कमाऊ सदस्य था।  अब अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी श्रिमती सुचीता व दो बालक गौरब व सौरव को छोड़ कर चला गया है। इस मौके पर पटवारी बनगांव / छैजुला जी एल शाह, पटवारी रमोली राजेन्द्र आर्य, सुनील चमोली, बालगोबिंद भट्ट, प्रधान मुरोगी बबीता देबी, गोबिंद लाल, पूर्व प्रधान मुरोगी कनैह्या प्रसाद, प्रमानन्द भट्ट, राजेश भट्ट, कुलदीप भट्ट आदि समस्त ग्रामीण कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment