उत्तरकाशी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ को मिली नए साल में अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात, 6 जनवरी को होगा अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत उद्धघाटन
उत्तरकाशी।।।चिन्यालीसौड़ प्रखंड की क्षेत्र की जनता की कई वर्षों से चली आ रही मांग हुई पूरी उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ को अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात दी गई है जिसका विधिवत उद्घाटन 6 जनवरी को किया जाएगा। जिसका लाभ उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ब्रह्मखाल,सहित उत्तरकाशी जनपद से लगे टिहरी जनपद के जौनपुर सहित कई क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को मिलेगा।
बताते चले कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जोशी ने बताया कि मशीन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत द्वारा किया जाएगा तथा रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था पीएचसी डुंडा, उत्तरकाशी से होगी। इस सुविधा के मिलने से क्षेत्र के लोगों को जिला अस्पताल और हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा इसके लिए नगरपालिका अध्यक्ष वीना बिष्ट, पूर्व नगरपालिका
अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल,अमित सकलानी,पूर्ण बिष्ट, डॉ विजय बडोनी,पूनम रमोला,पूर्व प्रमुख रजनी कोतवाल, प्रधान कोमल राणा,राजेश आदि क्षेत्रीय जनता ने शासन, प्रशासन एवं सीएमओ उत्तरकाशी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment