उत्तरकाशी- अवस्थापना निर्माण खण्ड विभाग का बड़ा कारनामा निविदा खुली नहीं जिला कलक्ट्रेट भवन में शुरू कर दिया करोड़ों का कार्य ,जनपद में जीरो टोरोलेन्स की इस प्रकार उड़ाई जा रही धज्जियां,
उत्तरकाशी।।।जनपद में राज्य सरकार के स्लोगन जीरो टोरोलेन्स की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है। अधिशासी अभियंता कार्यालय अवस्थापना खण्ड जोशियाड़ा ने निविदाएं खुलने से पहले ही जिला कलक्ट्रेट कार्यालय ,में करोड़ों का कार्य शुरू कर दिया। अवस्थापना खण्ड जोशियाड़ा ने एक दैनिक समाचार पत्र में 16 जनवरी 2021 को जिला कलक्ट्रेट भवन के सौंदर्यीकरण, और नाली निर्माण हेतु लगभग डेढ़ करोड़ की निविदा प्रकाशन की थी और निविदा की बिक्री भी 16 जनवरी से 1 फरवरी शांय 3 बजे तक रखी गई थी और निविदा खुलने का समय 1 फरवरी 2021 शांय 4 बजे रखा गया है ,लेकिन कार्य की निविदा खुली नही और 27 जनवरी से अवस्थापना खण्ड विभाग ने कलक्ट्रेट भवन में कार्य शुरू कर दिया ।आखिर ये क्या हो रहा जीरो टोरोलेन्स में जब जिला अधिकारी कार्यालय में ये हो रहा तो अन्य विभागों की कल्पना आप स्वय कर सकते है ।
अधिशासी अभियंता अवस्थापना खण्ड जोशियाड़ा को जिला कलक्ट्रेट भवन के सौन्दर्यकरण, और नाली निर्माण के करोड़ो के कार्य की जिम्मेदारी दी गई थी विभाग ने,कार्य का प्रकाशन भी किया ,लेकिन निविदा खुली नहीं और कार्य शुरू कर दिया । इससे ये प्रतीत होता है कि अवस्थापना खण्ड ने मोटे कमीशन के कारण ,कार्य को चेहते ठेकेदार को दे दिया। वा अवस्थापना खण्ड विभाग तुम्हारा जबाब नहीं है ।
समाजिक कार्यकर्ताओं में रजनेश चौहान,महावीर, राजू डंगवाल ने इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को तो जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट भवन के हो रहे मेंटनेंस के कार्य को तत्काल रोक दिया।अब सवाल वही की ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही होती कि नहीं ,या फिर ऐसे ही होता रहेगा भ्र्ष्टाचार।
No comments:
Post a Comment