बड़ी खबर
उत्तरकाशी- बड़कोट तहसील के अंतर्गत कफनोल गाँव के एक गौशाला में लगी आग, 8 पशुओं की हुई मौत
उत्तरकाशी ।।।।बड़कोट तहसील के अंतर्गत ग्राम कफनोल के मुंगरा सन्ति पट्टी में उपेंद्र सिंह के गौशाला में अचानक रात्रि के 12 बजे आग लग गई जिसमें 8 मवेशियों की आग से झुलसने से मृत्यु हो गई मवेशियों में 1 भैंस,2 बेल,1गाय,2 बछड़े
,1घोड़ा,1 बकरी है जानकारी के अनुसार मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और आग के कारणों का पता लगा रही है साथ ही नुकसान का जायजा ले रही है
No comments:
Post a Comment