उत्तरकाशी-बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शेर सिंह गाड़िया ने ली जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक,जनप्रतिनिधियों ने कहा मनरेगा के कार्यों में होता है भारी गोलमाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, January 28, 2021

उत्तरकाशी-बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शेर सिंह गाड़िया ने ली जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक,जनप्रतिनिधियों ने कहा मनरेगा के कार्यों में होता है भारी गोलमाल

उत्तरकाशी-बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शेर सिंह गाड़िया ने ली जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक,जनप्रतिनिधियों ने कहा मनरेगा के कार्यों में होता है भारी गोलमाल


उत्तरकाशी।।।उत्तराखंड राज्य सरकार में दायित्व धारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शेर सिंह गडिया द्वारा ज़िला सभागार उत्तरकाशी में जनपद के अनेक विभागों के अधिकारियों से जाना जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली और जनपद में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली मनरेगा के तहत रोजगार के हजारों मानव दिवस पैदा कर लाभार्थियों को काम दिया ।मनरेगा के कार्यों पर भ्र्ष्टाचार अनेक जनप्रतिनिधियों ने उठाए सवाल,40 प्रतिशत क्रय सामग्री पर होता है गोलमाल,इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लंबे समय से शिकायत के कारण ही डीपीओ सहित जे ई और मनरेगा सहायकों का किया गया अन्य बलॉक में स्थानांतरण ताकि एकाधिकार समाप्त हो इस पर उपाध्यक्ष गडिया ने कहा मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है,इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर कमेटी बनाई जाए और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।इस पर सांख्यिकी अधिकारी जी ने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी हेतु जनपद में विभिन्न अधिकारियों की टास्क फोर्स गठित की गई है,ताकि अनेक लाभान्वित इकाइयों का सत्यापन किया जा सके। उपयुक्त मामले पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब टास्क फोर्स के अधिकारी किसी इकाई की जांच पर जाते है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि त के दायित्व वान कार्यकर्ता को सूचना कर उन्हें साथ रखे।इतना ही कई जनप्रतिनिधियों ने मत्स्य विभाग की कार्यों पर भी सवाल उठाए गए,तालाब बने है लेकिन उनमें कोई उत्पादन नहीं हो रहा है,लाभार्थी केवल सरकारी सब्सिडी खाकर निष्क्रिय है। हर्षिल क्षेत्र के सेब बागान स्वामियों ने सवाल किया कि सेब की पौध का रोपण कार्य करने पर अधिकांश पौध नष्ट हो रही है,इसकी जांच हो।सेब की खाली पेटी केवल स्थानीय काश्तकार को ही मिले बागान को ठेके पर उठाने वाले व्यवसाई को नहीं ,इससे छोटे बागान स्वामी को लाभ मिलेगा।आलू एवम राजमा की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने की ठोस कार्रवाई करने पर बल देने की बात कही गई।महिलाओं की बढ़ी भागीदारी पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बच्चों में कुपोषण पर संतोष व्यक्त किया 


महिलाओं के प्रथम प्रसव पर लड़का हो या लड़की रुपए 5००० दिए जा रहे है।आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशुओं को अनेक पौष्टिक आहार नियमित दिए जा रहे है,इस पर उपाध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया।कौशल विकास केंद्र covid 19 के बाद अब पुनः चालू किए जा रहे हैं,जनपद में कुल 12 केंद्र है।सॉलिड एवम लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य प्रगति पर है।दिव्यंगों एवम वृद्धजनों की सहायता हेतु अनेक योजना पर कार्य किया जा रहा है। उरेडा में 63 लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए है,लगभग 12 योजनाएं बैंको को भेजी जा चुकी है,उन पर जल्द ही काम आरंभ होने वाला है।एमएसएमई के अधीन अनेक ऐतिहासिक कार्य सरकार द्वारा आरंभ किए गए है जिनका लाभ प्रवासी कुशल मजदूर उठा रहे है।बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष गडिया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा जनकल्याण की योजनाओं में शिथिलता बरतने पर दंडित किया जाएगा,साथ ही यह भी सुनिश्चित हो की योजना का लाभ शीघ्र लाभार्थी तक पहुंचे। 


 इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,सीडीओ पी सी डंडरियाल,सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे,बैठक में भाजपा ज़िला अध्यक्ष रमेश चौहान ,हरीश डंगवाल,बीस सूत्रीय कार्यक्रम के ज़िला उपाध्यक्ष रामा नंद भट्ट,ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम रावत,श्रीमती आनंदी राणा,पूर्व प्रमुख चंदन पंवार,सूरत गुसाईं,दलबीर नेगी,खीमा नंद बिजल्वाण,कैलाश नेगी,अंकित रावत,अजितपाल पंवार,विजय बलूनी, पूरन सिंह मटूड़ा, , मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल सिंह मखलोगा आदि उपस्थित रहे। 


 रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment