उत्तरकाशी-डॉ एस डी सकलानी ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला 7 किलोग्राम का ट्यूमर,इससे पूर्व भी जिला चिकित्सालय में दर्जनों सफल सर्जरी करके कई लोगों की जान बचा चुके है डॉ सकलानी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 19, 2021

उत्तरकाशी-डॉ एस डी सकलानी ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला 7 किलोग्राम का ट्यूमर,इससे पूर्व भी जिला चिकित्सालय में दर्जनों सफल सर्जरी करके कई लोगों की जान बचा चुके है डॉ सकलानी

 उत्तरकाशी-डॉ एस डी  सकलानी ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला 7 किलोग्राम का ट्यूमर,इससे पूर्व भी जिला चिकित्सालय में  दर्जनों सफल सर्जरी करके कई लोगों की जान बचा चुके है डॉ सकलानी  




उत्तरकाशी।।।जनपद के पट्टी बाडाड्डी थलन गांव की निवासी 45 वर्षीय मातेश्वरी देवी  को कुछ दिनों से यूरिन बंद की समस्या थी । मातेश्वरी देवी की जब यह समस्या ज्यादा बढ़ने लगी तो मातेश्वरी देवी के परिजनों ने मातेश्वरी को जिला चिकित्सालय के सीएमएस और वरिष्ठ सर्जन डॉ सकलानी को दिखाया ।डॉ सकलानी ने बीमार मातेश्वरी को  13 जनवरी को जिला चिकित्सालय में  भर्ती करने  तथा अल्ट्रासाउंड  करने को कहा मरीज के परिजनों ने मरीज का जब अल्ट्रासाउंड किया तो अल्ट्रासाउंड में महिला के पेट मे  ट्यूमर का पता चला जिसके बाद  मरीज जिला चिकित्सालय से छुट्टी ले कर घर चला गया।


लेकिन  पुनः मरीज को  घर मे पेशाब बन्द होने लगे तो परिजनों ने मरीज को  फिर से जिला चिकित्सालय लाया जहां पर  डॉ सकलानी ने मरीज को  17 जनवरी को फिर से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया दिया ।और परिजनों को ऑपरेशन करने की सलाह दी और डॉ सकलानी ने कल 18 जनवरी को महिला मरीज का सफल ऑपरेशन किया और महिला के पेट से  7 किलोग्राम  का सर्वाइकल फाइब्रॉयड ट्यूमर निकालकर  सफल ऑपरेशन कर महिला का जीवन बचाया


बताते चले कि वरिष्ठ सर्जन डॉ सकलानी ने इससे पूर्व भी   जिला चिकित्सालय में दर्जनों ऑपरेशन कर कई मरीजों की जान बचा चुके है अमूनन देखा जाता है कि बड़ी सर्जरी या बीमारी के लिए लोगों को देहरादून जाना पड़ता है लेकिन डॉ सकलानी ने कई गरीब लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में कर लोगों का जीवन बचाया है 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment