उत्तरकाशी-जनपद में प्रचंड शीतलहर का कहर,अलाव की नहीं नगर क्षेत्र में उचित ब्यवस्था नगर क्षेत्र में 2-3 जगहों में अलाव जलाकर इति श्री कर रहा है नगरपालिका, मौन है जिला प्रशासन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 2, 2021

उत्तरकाशी-जनपद में प्रचंड शीतलहर का कहर,अलाव की नहीं नगर क्षेत्र में उचित ब्यवस्था नगर क्षेत्र में 2-3 जगहों में अलाव जलाकर इति श्री कर रहा है नगरपालिका, मौन है जिला प्रशासन

 उत्तरकाशी-जनपद में प्रचंड शीतलहर का कहर,अलाव की नहीं नगर क्षेत्र में उचित ब्यवस्था नगर क्षेत्र में 2-3 जगहों में अलाव जलाकर इति श्री कर रहा है नगरपालिका, मौन है जिला प्रशासन




उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी जनपद का समूचा क्षेत्र इस समय शीत लहर की चपेट में है  जिससे आम जनजीवन प्रभावित है  लोग ठंड से बचने के लिए स्वयं के संसाधनों से अलाव की ब्यवस्था कर रहे ,है लेकिन बात करें उत्तरकाशी नगर क्षेत्र की  तो यहां पर नगरपालिका और जिला प्रशासन की ब्यवस्था होती है कि समूचे नगर क्षेत्र के सार्वजनिक चौराहों अलाव जलाएं लेकिन   हैरानी की बात है कि नगर पालिका परिषद ने जनपद मुख्यालय और नगर क्षेत्र  में किसी भी प्रकार की ठंड को दूर करने के लिए कोई अलाव  व्यवस्था नही की हैं , जोशियाड़ा ,तिलोथ कस्बे को पहली बार नगर पालिका में सम्मलित किया गया लेकिन व्यापारियों का कहना कि नगरपालिका ने ठंड से बचने के लिए कंही भी आग (अलाव) नहीं की ब्यवस्था नहीं कि है और ब्यापारी अपनी ब्यावस्थाओं से लकड़ी एकत्रित कर अलाव जला रहे है और ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है ।


 वही नगरपालिका के पास यह व्यवस्था होती है कि सर्दियों के समय में सार्वजनिक गली चौराहे पर अलाव जलाकर आग की व्यवस्था की जाए लेकिन इस समय कुछ चुनिंदा 2-3 चौराहों पर अलाव जरूर दिख रहे हैं लेकिन जोशियाड़ा, तिलोथ गंगोरी, ज्ञानसू कहीं पर भी नगर पालिका के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे इन क्षेत्रों के व्यापारी नाराजगी जता रहे हैं क्योंकि जनपद में इस समय प्रचंड ठंड का कहर है लेकिन नगरपालिका उत्तरकाशी और जिला प्रशासन के ठंड से बचने दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं व्यापारियों का कहना कि अलाव का बजट पूरे नगरपालिका क्षेत्र के लिए होता लेकिन नगरपालिका 2-3जगहों पर अलाव जलाकर इतिश्री कर देता है आखिर क्यों?पूछते है ब्यापारी


उत्तरकाशी जिला मुख्यालय का अधिकतम तापमान 11 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तरकाशी हर्षिल घाटी में इस सीजन का छठी बार हिमपात होना शुरू हो गया ।  जबकि गंगा घाटी में दयारा बुग्याल, डोडीताल में भी बर्फ गिरी है। हर्षिल घाटी के मुखवा, धराली, हर्षिल, बगोरी, सुक्की, झाला, जसपुर, पुराली आदि गांव भी बर्फ की चादर से ढ़क गए।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment