उत्तरकाशी-जिला सूचना विभाग उत्तरकाशी में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला का निधन ,सरल और सौम्य स्वभाव के ब्यक्ति थे शुक्ला - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 15, 2021

उत्तरकाशी-जिला सूचना विभाग उत्तरकाशी में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला का निधन ,सरल और सौम्य स्वभाव के ब्यक्ति थे शुक्ला

 उत्तरकाशी-जिला सूचना विभाग उत्तरकाशी में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला का निधन ,सरल और सौम्य स्वभाव के ब्यक्ति थे शुक्ला 



उत्तरकाशी।।।सूचना विभाग उत्तरकाशी में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी  मदमहेश्वर प्रसाद शुक्ला का आकस्मिक  कल देर रात्रि  एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। बताते चले कि मदमहेश्वर शुक्ला जी का  उपचार एम्स ऋषिकेश में  चल रहा था। अतिरिक्त सूचना अधिकारी  शुक्ला विगत छः माह से अस्वस्थ चल रहे थे।मदमहेश्वर शुक्ला  पैरालाइसिस व ह्रदय रोग के कारण वे गत 10 दिनों से आईसीयू ऋषिकेश  में भर्ती थे।कल देर रात्रि मदमहेश्वर शुक्ला का निधन हो गया ,स्वर्गीय शुक्ला जी ने केदारनाथ की  आपदा के समय सूचना विभाग में अहम सेवाएं दी थी और मदमहेश्वर शुक्ला शांत और सरल स्वभाव के ब्यक्ति थे


स्व0 शुक्ला के निधन पर जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी में एक शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा मे उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके शोकाकुल परिवार को इस दुख की घडी मे इस क्षति को सहने हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। 


शोकसभा में जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित,जिला सूचना अधिकारी गोपाल मटूड़ा,संरक्षक सुरेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट, सुरेंद्र नोटियाल,बलबीर परमार, नितिन रमोला, सूर्यप्रकाश नोटियाल,सहायक निर्वाचन अधिकारी  पैन्यूली,शिवदयाल महंत,मीना देवी,शेखर नोटियाल आदि मौजूद थे 



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235