उत्तरकाशी-क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदन सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात
उत्तरकाशी।।।। जिला पंचायत सदस्य और पूर्व ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी चंदन पंवार ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गंगोत्री विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। चंदन सिंह पंवार ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है । जिसमे सबसे पहले बन्द पड़ी लोहारी नागपाला विधुत परियोजना के शेष कार्य को पुनः शुरू करने की मांग की है। बताते चले कि लोहरी नागपाला जल विधुत परियोजना पर आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है इस जल विधुत परियोजना के पुनः शुरू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही परियोजना पूर्ण होने से बिजली का उत्पादन भी होगा जिससे प्रदेश को आर्थिक लाभ मिलेगा।
जिला पंचायत सदस्य चन्दन सिंह पंवार ने अपने क्षेत्र जसपुर -सिलयाण निराकोट ,पिलंग, जोड़ाव, सालंग मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की मांग की। इसके अलाव जनपद के अस्पताल इस समय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे चंदन पंवार ने जनपद के अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की भी मुख्यमंत्री से मांग की साथ ही क्षेत्र में युवाओ में बढ़ते नशे की आदत एवं कारोबार पर सख्त और कठोर कार्यवाही की मांग की है वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी मांगो का शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिलाया ।
No comments:
Post a Comment