उत्तरकाशी-महा कालेश्वर मन्दिर जोशियाड़ा में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के स्वास्थ्य लाभ कामना के लिए हुआ 51 हजार का महामृत्युंजय जप ,तो मुंबई रिलायंस अस्पताल से विधायक को मिली छुट्टी
उत्तरकाशी।।।गंगोत्री विधान सभा के विधायक गोपाल सिंह रावत के जल्द स्वास्थ्य कामना हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर जोशियाडा में 51 हजार महामृत्युंजय जप का अनुष्ठान किया गया। 11विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से अनुष्ठान संपन्न किया गया।दिसंबर माह भटवाड़ी कार्यक्रम में अचानक कमर में दर्द के कारण विधायक को उपचार हेतु देहरादून से चिकित्सकों की सलाह पर मुंबई स्थित रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गहन जांच के बाद उपचार आरंभ किया गया।विधान सभा में विधायक गोपाल रावत की अस्वस्थता के समाचार के बाद से अनेक स्थानों पर यज्ञ अनुष्ठान होने आरंभ हुए और सभी विधायक के स्वस्थ होकर वापस लौटने की कामना करते रहे।
ईश्वर की असीम कृपा से आज अनुष्ठान संपन्न होते ही विधायक गोपाल रावत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।अनुष्ठान यज्ञ एवम कालेश्वर महालिंग का विधायक को दिव्य दर्शन कराया गया,अपने लाइव संदेश में विधायक ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर भरत बिष्ट,नागेन्द्र चौहान,राजेन्द्र गंगरी,देवेन्द्र चौहान,बाल शेखर, नंद राम सेमवाल,अरविंद नेगी,शोभन राणा, बचेंदर भंडारी, भाजपा ज़िला अध्यक्ष रमेश चौहान,पूर्व प्रमुख भटवाड़ी सुरेश चौहान,हंसराज चौहान, चंद्रा नेगी, ललिता सेमवाल, उषा भट्ट, जालमा राणा, पवना सेमवाल, भवानी देवी, सरोज पंवार, नंदा भट्ट,देवराज राणा,मनबीर राणा,महावीर नेगी,धर्मेंद्र पंवार,गंगोत्री के रावल सुधांशु सेमवाल,चिरंजीव नेगी,विजय रावत,गजेंद्र रावत,सुदर्शन रावत,राजेन्द्र डंगवाल, रजनेश चौहान,चंदन राणा,सूरत गुसाईं,अजितपाल पंवार,दलबीर चौहान,वासुदेव गुसाईं, पूरन सिंह मतुरा,विजयपाल मखलो गा,भगवान सिंह बिष्ट,हरिओम पंवार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment