उत्तरकाशी-मुंबई में उपचार करवा रहे गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत से मुलाकात की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महामहिम ने जाना विधायक का हाल-चाल
मुंबई में स्वास्थ्य सम्बधी उपचार करवा रहे गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल बुधवार को मुलाकात कर विधायक गोपाल सिंह रावत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और साथ ही महामहिम ने विधायक का हालचाल जाना और जल्द ही । विधायक गोपाल रावत के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
बताते चलें गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत नसों संबंधी बीमारी के उपचार के लिए कुछ रोज पूर्व मुंबई गये वहां पर ।स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद बीते शुक्रवार को मुंबई अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद डाॅक्टरों की सलाह पर विधायक मुंबई में उत्तराखंड भवन ही ठहरे हुए हैं, जहां उन्हें समय समय पर चिकित्सीय जांच करवानी पड़ रही है। कल बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व के मुख्यमंत्री व वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुंबई में उत्तराखंड भवन पहुंचे और विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली राज्यपाल कोश्यारी ने गोपाल सिंह रावत से वार्ता कर स्वास्थ्य के बारे में पूछा और विधायक को आराम करने की सलाह दी। वहीं, गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने भी मुंबई स्थित उत्तराखंड भवन में पहुंचकर उनका हाल चाल जानने के लिए महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment