उत्तरकाशी-नई दिल्ली आई 0एम0 एफ0 से उत्तरकाशी पहुंचा ""स्वच्छ भारत अभियान दल""भटवाड़ी प्रखंड के दर्जनों गांव और पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएगा यह दल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 9, 2021

उत्तरकाशी-नई दिल्ली आई 0एम0 एफ0 से उत्तरकाशी पहुंचा ""स्वच्छ भारत अभियान दल""भटवाड़ी प्रखंड के दर्जनों गांव और पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएगा यह दल

 उत्तरकाशी-नई दिल्ली आई 0एम0 एफ0 से उत्तरकाशी पहुंचा  ""स्वच्छ भारत अभियान दल""भटवाड़ी प्रखंड के कई गांव और पर्यटन क्षेत्र में  स्वच्छता अभियान चलाएगा यह दल,ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने दल को डोडीताल  के लिए किया रवाना






उत्तरकाशी।।।युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा आई एम एफ   नई दिल्ली का संयुक्त ""स्वच्छ भारत अभियान""  का दल 8 जनवरी को आई एम एफ नई दिल्ली से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुआ और आज यह दल उत्तरकाशी  में पहुंचा । जहां पर ब्लाक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने इस दल को  स्वच्छ भारत अभियान के  के तहत डोडी ताल के लिए रवाना किया। यह दल अगोड़ा ,मांझी ,डोडीताल ,बरनाल, रैथल,गोई,दायरा बुग्याल  आदि स्थानों पर जाकर सफाई अभियान  चलकर अजैविक कूड़े को एकत्रित करेगाऔर कूड़ा एकत्रित करके नगरपालिका उत्तरकाशी को निस्तारण के लिए देगा 


 इतना ही नहीं यह स्वच्छता अभियान दल क्षेत्र में गांव-गांव में जाकर स्वच्छता अभियान भी चलाएगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा साथ ही  दल क्षेत्र में युवाओं को खोज-बचाव,आपदा प्रबंधन, एवं साहसिक पर्यटन के बारे में जागरूक भी  करेगा साथ स्वच्छता अभियान में कोरोना वायरस के नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा 


दल के सदस्यों के नाम   दिगंबर सिंह पंवार (टीम लीडर) यशवंत सिंह पंवार (सदस्य) कुमारी रेखा अग्निहोत्री (सदस्य)  नौमी रावत (सदस्य) देशराज सिंह (सदस्य) सुजय (सदस्य) भग्यान सिंह सदस्य आदि मौजूद रहे


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment