उत्तरकाशी-नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा सभी अपराधों की जड़ नाशा है,नाशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
उत्तरकाशी।।।। जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जनपद में 15वें पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने बाद पत्रकारों से वार्ता में कहा की जनपद में पहली प्राथमिकता ,अपराध पर पूरी तरीके से नियंत्रण करना,जो लोग नाशे का कारोबार कर रहे है ऐसे नाशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना ताकि जनपद में नाशे की तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जा सके साथ ही जनता से पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए ताकि जनता की पुलिस के प्रति अच्छी सोच हो साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा की यदि किसी भी व्यक्ति की बात जनपद के किसी भी थाने और चौकियों में नहीं सुनी जा रही है या व्यक्ति को पुलिस के द्वारा अनावश्यक परेशान किया जा रहा है तो उक्त थाने या चौकियों के उन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा की मैं जनपद के आम नागरिकों की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर हूं
बताते चलें कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा इससे पूर्व बागेश्वर जिले पुलिस अधीक्षक रहे है और साथ ही ,मणिकांत मिश्रा हरिद्वार, और देहरादून में भी अपनी सेवाएं दे चुके है मणिकांत मिश्रा 2019 में आईपीएस में प्रोन्नत हुए थे
No comments:
Post a Comment