उत्तरकाशी- प्रथम चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका ,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी हुई पूरी
उत्तरकाशी।।।। इस समय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों में जुटा हुआ है इसी परिपेक्ष में आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसके लिए जनपद के सभी ब्लॉकों में 31 स्थान बनाए गए हैं जिन जगहों पर टीकाकरण होना है साथ ही सभी जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और टीकाकरण की टीम गठित की गई है साथ ही जो टीमें कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करेगी इन टीमों का भी प्रशिक्षण किया जा रहा है।या पूरा कर लिया गया है
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है प्रथम चरण के टीकाकरण के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने करोना कॉल में अहम भूमिका निभाई है इन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए जनपद के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का पंजीकरण कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है पत्रकारवार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी जोशी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment