सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत ,सड़क किनारे बने पैराफिट से स्कूटी टकराने के कारण हुआ हादसा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 30, 2021

सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत ,सड़क किनारे बने पैराफिट से स्कूटी टकराने के कारण हुआ हादसा

ब्रेकिंग न्यूज़।।

सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत ,सड़क किनारे बने  पैराफिट से स्कूटी टकराने के कारण हुआ हादसा



देहरादून।।। मसूरी देहरादून  मोटर मार्ग पर शिव मंदिर के निकट देहरादून से मसूरी आ रहे बार्लो गंज निवासी रितेश पोखरियाल पुत्र प्रभु दयाल पोखरियाल उम्र 22 वर्ष की पैराफिट से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और सिर  पर चोट लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार युवक की मौत पर या पैराफिट से टकराने से हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक देहरादून से मसूरी की ओर जा रहा था और बस को ओवरटेक करते समय स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पहले पैराफिट से जा टकराई और सिर में गंभीर चोट लग गई जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 


पुलिस का कहना है कि   मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल भेज दिया गया है वही लोगों का यूं तो मसूरी देहरादून मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन  पर जहां पर घटना हुई है  वहां पर  एक छोटी सी पुलिया है जहां पर 2 गाड़ियां पास होने में बहुत दिक्कत होती है इसे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ही समझा जाए कि अभी तक इस पुलिया का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment