उत्तरकाशी-स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त एक ब्यक्ति की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, January 18, 2021

उत्तरकाशी-स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त एक ब्यक्ति की मौत

 उत्तरकाशी-स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त  एक ब्यक्ति की  मौत




उत्तरकाशी।।।।चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के गोरण गांव से चिन्यालीसौड़ की ओर आ रहा एक दुपहिया वाहन बीच रास्ते मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को चिन्यालीसौड़ के  जगड गांव निवासी भगवान सिंह  जिनकी उम्र लगभग  60 वर्ष बताई जा रही है गोरण से चिन्यालीसौड़ आ रहे थे। इसी दौरान  बगोड़ी गांव के नजदीक खोड नामे तोक  के पास इनकी स्कृटी  अनियंत्रित होकर  दुर्घटना ग्रस्त हो गई।


वहीं आस पास मौजूद लोगों ने घायल भगवान सिंह पंवार को  चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुंचाया । लेकिन अस्प्ताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।  मृतक भगवान सिंह  के रिश्तेदार बिजेन्द्र पंवार ने बताया कि उनके जीजाजी सरस्वती शिशु मंदिर तिलोथ में आचार्य थे। वे रविवार को घर से शाम  को चिन्यालीसौड़ के लिए अपनी स्कृटी से निकले थे । लेकिन रास्ते मे उनकी स्कूटी अनियन्त्रित होकर सड़क में दुर्घटनाग्रस्त हो गई  जिससे भगवान सिंह की मौत हो गई।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment