उत्तरकाशी-सौम्य ,सरल,स्वभाव के नेता है संजय डोभाल,यही स्वभाव उनका जनता को भा गया।
उत्तरकाशी।।।संजय डोभाल जाना पहचाना चेहरा यमुनोत्री से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके है और कम अंतर से चुनाव हार गए थे इनका स्वभाव सरल,सौम्य,हंसमुख है कितनी भी कठिन परिस्थिति हो ये हर समय सरल और सौम्य रहते है इसी ब्यवहार के कारण इनकी जनता में दिन प्रतिदिन मजबूती से पकड़ बन रही है इस समय संजय डोभाल उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के ओ बी सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी है। संजय डोभाल,ऐसे नेता जिनका अच्छा सम्बंध अन्य दल के नेताओं से भी है और चाहे किसी भी दल के ब्यक्ति हो वे हर समय उनके सुख-दुख में साथ रहते है।
बताते चलें की संजय डोभाल की जनता में अच्छी पकड़ है जिसका कारण उनका कुशल व्यवहार और सरल ब्यक्तित्व है संजय डोभाल अमूमन दो चार लोगों को साथ लेकर लेकर ही क्षेत्र भ्रमण में जाते हैं भीड़ न हो तो संजय डोभाल का कहना है कि इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि भीड़ कभी भी किसी एकमत में नहीं होती है संजय डोभाल जब क्षेत्र भ्रमण में जाते हैं उनको जनता का अच्छा खासा समर्थन मिलता है कभी-कभी संजय डोभाल अकेले ही क्षेत्र भ्रमण में निकल पड़ते हैं और लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़े नजर आते हैं संजय डोभाल ऐसे नेता है जिनकी जनता के बीच अच्छी छवि है , यही कारण है कि संजय डोभाल का सरल ,सौम्य स्वभाव जनता को भा गया
No comments:
Post a Comment