उत्तरकाशी-स्यूंणा गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाकात ,जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में ट्राली से आवागमन होगा शुरू
उत्तरकाशी।।।। मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्यूंणा गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की बताते चलें स्युणा गांव के लोग आज भी काले पानी की सजा जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं क्योंकि 21वीं सदी में भी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद स्युणा गांव में सड़क नहीं है जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें तब होती है जब बरसात के समय गंगा भागीरथी नदी उफान पर होती है और स्युणा गांव के पैदल रास्ते को बहाकर ले जाती है जिससे ग्रामीण ,तथा स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र ,बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिर ग्रामीण भागीरथी नदी पर वैकल्पिक पुल बनाकर आवागमन करते हैं यह तब तक रहता है जब तक भागीरथी नदी का जलस्तर कम रहता है लेकि जलस्तर बढ़ने के बाद वैकल्पिक पुल और पैदल रास्ते बह जाते हैं इससे लोगों को 10 किलोमीटर की दूरी तय करके जिला मुख्यालय में पहुंचना पड़ता है वहीं कई बार ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनपद के अधिकारियों से लिखित और मौखिक वार्ता की लेकिन सड़क की मांग लोगों की आज तक पूरी नहीं हुई जिसके लिए भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ,लोकेंद्र विष्ट निदेशक गढ़वाल विकास निगम ,और भटवाड़ी केपूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदन पंवार मौजूद रहे
वही आज स्युणा गांव के ग्रामीण जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिले तो जिलाधिकारी ने कहा की सड़क स्वीकृति का मामला शासन स्तर का होता है लेकिन ग्रामीणों के आवागमन करने के लिए वैकल्पिक रूप में ट्रॉली की व्यवस्था जल्द की जाएगी
No comments:
Post a Comment