उत्तरकाशी-विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बाडाहाट क्षेत्र में किया जनसंपर्क
उत्तरकाशी।।।।विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी इसी के चलते गंगोत्री विधानसभा सभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज बाड़ाहाट क्षेत्र के गणेशपुर गांव में भ्रमण किया जहां ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सजवाण का भव्य स्वागत किया । साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर स्थानीय मसलों पर लोगों से चर्चा वार्ता की। गणेशपुर पहुंचकर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सजवाण को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इसके बाद उन्होंने गांव में लोगों से मुलाकात कर जनसम्पर्क किया।
इस दौरान उनके साथ स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह नेगी सहित ग्राम प्रधान सुनील सिंह, वन सरपंच अरविंद सिंह, पूर्व उपप्रधान विनय मोहन, अनूप राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment