उत्तरकाशी-आजाद मैदान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2021का शानदार आगाज , पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया उद्घाटन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, February 3, 2021

उत्तरकाशी-आजाद मैदान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2021का शानदार आगाज , पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया उद्घाटन

 उत्तरकाशी-आजाद मैदान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2021का  शानदार आगाज , पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया उद्घाटन 



उत्तरकाशी।।।जनपद मुख्यालय के आजाद मैदान में आज उत्तरकाशी चैम्पियंस ट्रॉफी (सद्भावना कप) 2021 का विधिवत उद्घाटन के  साथ शानदार आगाज हुआ। उद्धघाटन समारोह में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  बतौर मुख्य अतिथि व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल  विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सजवाण  ने टूर्नामेंट आयोजकों को बधाई देकर कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तरह से आप सबने इस मैदान को खेल गतिविधियों के लिए तैयार किया वो काबिलेतारीफ है। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने भी इस मैदान पर खेल गतिविधियों को ही प्राथमिकता देने की बात कही। उद्धघाटन मैच में मातली वनाम ज्ञाणजा 11 को शुभकामनाएं देकर अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर टूर्नामेंट का आगाज किया गया। टूर्नामेंट में कुल  31 टीमें प्रतिभाग कर रही है।


इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सभाषद महावीर चौहान, सभाषद बुद्धि सिंह राणा, देवराज बिष्ट, सविता भट्ट, गीता रावत सहित संदीप कुमार, सोनू व आयोजक समिति के सदस्य मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment