उत्तरकाशी-बजट सत्र में शामिल होने के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे गंगोत्री विधायक गोपाल रावत,जनवरी 2021 से मुंबई में स्वास्थ्य उपचार करवा रहे गंगोत्री विधायक
उत्तरकाशी।।।गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत आज रविवार को बजट सत्र में हिस्सा लेने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे। स्वास्थ्य सम्बंधित जांच के लिए 22 फरवरी को गंगोत्री विधायक मुंबई गये थे, शनिवार देर शाम मुंबई से लौट कर देहरादून पहुंचे जहां से रविवार को वह गैरसैंण के लिए रवाना हुए और बजट सत्र के लिए गैरसैंण पहुंच गए है।
बताते चलें कि गंगोत्री विधायक गोपाल रावत लंबे समय से मुंबई में स्वास्थ्य उपचार करवा रहे है विधायक गोपाल सिंह रावत बेहद महत्वपूर्ण बजट सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। बजट सत्र में क्षेत्र की समस्याओं, लंबित योजनाओं के संबंध में सदन में चर्चा करेंगे। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जनवरी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बावजूद भी क्षेत्र के विकास के कार्यों को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। सड़क, पेयजल, पर्यटन, कृषि उद्यान समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति, धनराशि स्वीकृति, योजनाओं का शुभारंभ करवाने में जुटे विधायक गोपाल सिंह रावत बजट सत्र के दौरान गैरसैंण में ही रहेंगे। और बजट सत्र में क्षेत्र की समस्याओं रखेंगे।
No comments:
Post a Comment