उत्तरकाशी-भारी बर्फवारी
होने से गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द ,लिंक मोटरमार्ग भी बन्द
उत्तरकाशी।।।जनपद में बर्फबारी होने से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लिंक मोटर मार्ग बन्द हो गए है जिला आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि को चौरंगी खाल, राड़ी टॉप, गंगनानी, सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री, फूलचट्टी, जानकीचट्टी यमनोत्री क्षेत्रों में भारी बर्फवारी हुई हैं।
वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी से ऊपर गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित हो गया है , यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप तथा हनुमानचट्टी- फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक मार्गबर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध है। जेसीबी मशीन द्वारा दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया जा रहा है।
तो वहीं लिंक मोटर मार्ग सुवाखोली मोटर मार्ग मारियाना टॉप-सुवाखोली बर्फवारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। , उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगीखाल में बर्फवारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। जेसीबी मशीन द्वारा दोनों मोटर मार्ग को सुचारू किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment