उत्तरकाशी-विधायक गोपाल रावत ने कहा मैं पूर्ण रूप से अब स्वस्थ हूं, गंगोत्री विधानसभा के विकास कार्यों लिए सदैव तत्पर हूं,2022 विधानसभा चुनाव में विधानसभा में हुए विकास कार्यों साथ उतरेंगे चुनाव मैदान में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, February 23, 2021

उत्तरकाशी-विधायक गोपाल रावत ने कहा मैं पूर्ण रूप से अब स्वस्थ हूं, गंगोत्री विधानसभा के विकास कार्यों लिए सदैव तत्पर हूं,2022 विधानसभा चुनाव में विधानसभा में हुए विकास कार्यों साथ उतरेंगे चुनाव मैदान में

 उत्तरकाशी-विधायक गोपाल रावत ने कहा  मैं पूर्ण रूप से अब स्वस्थ हूं, गंगोत्री विधानसभा के विकास कार्यों लिए सदैव तत्पर हूं,2022 विधानसभा चुनाव में विधानसभा में हुए विकास कार्यों साथ उतरेंगे चुनाव मैदान में


उत्तरकाशी।।। गंगोत्री  विधानसभा के विधायक गोपाल गोपाल रावत ने कहा कि मैं अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और गंगोत्री विधानसभा में हुए विकास कार्यों के साथ 2022 में विधानसभा चुनाव मैं उतरूंगा ।


 बताते चलें कि ग विधायक गोपाल रावत पिछले जनवरी 2021 से अस्वस्थ चल रहे हैं और अपना इलाज मुंबई में करवा रहे हैं गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत से हुई बातचीत से गोपाल रावत का कहना है कि अस्वस्थता के कारण पिछले जनवरी से क्षेत्र में नहीं रह पा रहा हूं 22 फरवरी को  रूटीन चेकअप के लिए मैं मुंबई जा रहा हूं और 27 फरवरी को पुनः देहरादून आऊंगा । अब मैं स्वस्थ हूँ और जल्दी ही गंगोत्री विधानसभा की देवटुल्य जनता के बीच में रहूंगा


 बताते चलें इस समय से कुछ  लोगों का कहना है कि अस्वस्था के कारण विधायक गोपाल रावत इस समय चुनाव नहीं लड़ेंगे जिसका खंडन गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि मैं पूरे दमखम के साथ 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा और एक बार पुनः जनता का विश्वास जीतकर चुनाव जीतूंगा। आज विधायक गोपाल रावत का जन्मदिन है पीयूष टाइम्स  परिवार की और से विधायक गोपाल रावत को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment