उत्तरकाशी-बूढ़े माँ-बाप और छोटे बच्चे को लेकर पिछले तीन दिनों से कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे है मृतक के परिजन ,जिला प्रशासन से न्याय की कर रहे है मांग
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी डुंडा प्रखंड के न्यू गाँव के मृतक दिनेश असवाल के परिजन पिछले 25 फरवरी से जिला कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। सबसे बड़ी बात एक माँ अपने छोटे डेढ़ साल के बच्चे के साथ धरना स्थल पर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है कि शायद किसी के दिल में दया आये और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो बताते चलें कि मृतक दिनेश असवाल के परिजनों को जब लगभग एक साल बाद जब न्याय नहीं मिला तो 25 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपने छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए दिनेश असवाल पिछले वर्ष फरवरी माह में संदिग्ध स्थिति में मृत अवस्था मे मिला था तबसे ही परिजन दिनेश असवाल की हत्या की बात कर रहे है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है लेकिन परिजनों का कहना है कई बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे मजबूरन हमे धरने पर बैठना पड़ा।
वहीं मृतक दिनेश सिंह असवाल के परिजनों का कहना है कि पिछले वर्ष 27 फरवरी 2020 को दिनेश असवाल संदिग्ध परिस्थितियों में गावं सड़क पर मृत अवस्था मे मिला था हम लोग उस समय से लगातार हत्या की बात कर रहे है कि दिनेश असवाल की हत्या हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है लेकिन एक साल बीत जाने पर भी आज तक कुछ भी नहीं हुआ है जिससे परिजनों का कहना है कि जब इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होती धरना जारी रहेगा साथ ही परिजनों ने जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
No comments:
Post a Comment