देहरादून-डॉ बृजमोहन शर्मा के नाम पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्य के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज है हाल ही में डॉ शर्मा को ""इंडियन एक्सलेंसी"" पुरुस्कार से नवाजा गया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, February 13, 2021

देहरादून-डॉ बृजमोहन शर्मा के नाम पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्य के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज है हाल ही में डॉ शर्मा को ""इंडियन एक्सलेंसी"" पुरुस्कार से नवाजा गया

 देहरादून-डॉ बृजमोहन शर्मा के नाम पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्य के  क्षेत्र में कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज है हाल ही में डॉ शर्मा को ""इंडियन एक्सलेंसी"" पुरुस्कार से नवाजा गया



देहरादून।।।।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किये गए अनगिनत कार्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति डॉ बृज मोहन शर्मा की अटूट प्रतिबद्धता ,पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए  दृढ़ संकल्प डॉ शर्मा के द्वारा नावाचार को नई दिशा प्रदान करने और विज्ञान को हर घर तक पहुचने के प्रयासों के लिए डॉ बृज मोहन शर्मा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा ""इंडियन एक्सलेंसी""पुरस्कार प्रदान किया गया। ,इतना ही नहीं डॉ बृज मोहन शर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है।


डॉ बृज मोहन शर्मा के द्वारा विज्ञान प्रसारण(विज्ञान को लोगों तक पहुँचना) विभिन्न नवाचारों को आम लोगों के मध्य प्रस्तुत किया।साथ ही डॉ बृज मोहन शर्मा ने 2013 में उत्तरकाशी और केदारनाथ में आई आपदा के दौरान आपदाग्रस्त लोगों की मदद इस प्रकार की- हमको पता होगा की जब 2013 में केदारनाथ और उत्तरकाशी में भीषण जल आपदा आई थी तो उस समय केदारनाथ और उत्तरकाशी में कई दिनों तक लोगों की घरों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी थी जिसको बहाल होने में काफी वक्त लगा था उस वक्त डॉ बृजमोहन शर्मा ने आपदा ग्रस्त लोगों  के घरों में रोशनी पहुंचाने के लिए सौर ऊर्जा के द्वारा चलने वाली  ""इमरजेंसी लाइटों"" को स्व  निर्मित कर इसका प्रशिक्षण देने का कार्य किया तथा उत्तरकाशी और केदारनाथ में दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों के घरों तक  रोशनी पहुँचाने का कार्य किया ।इतना ही नहीं 2018 में ""आपकी बार फलदार बृक्ष""अभियान के तहत 21 हजार फलदार बृक्षों का रोपण  देहरादून जनपद के विभिन्न विकासखंडों में किया जिसका लाभ 36हजार परिवारों को प्रत्यक्ष रूप में दिया।


वहीं जब पूरा विश्व और देश कोरोना (covid-19) महामारी से जूझ रहा था तब वैज्ञानिक डॉ बृजमोहन शर्मा ने 400 पीपी किट और 50,000 मास्क,सेनेटाइजर वितरण किए और विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज करने का कार्य भी  किया। वर्तमान समय में डॉ बृज मोहन शर्मा द्वारा डोईवाला और सहसपुर ब्लॉक में ई -कचरा प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है  साथ ही विभिन्न स्थानों ने बल्ब रिपेयरिंग की कार्यशाला भी चलाई जा रही है।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment