उत्तरकाशी-डुंडा विकासखंड में मनरेगा कर्मियों के दो दिवसीय कार्य बहिष्कार में पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, मनरेगा कर्मियों की मांगों का किया समर्थन
उत्तरकाशी।।।विकासखंड डुंडा परिसर में मनरेगा कर्मियों द्वारा अपने दो दिवसीय सामूहिक कार्य बहिष्कार एवं कलमबंद हड़ताल की उनकी जायज मांगों पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अपना समर्थन इन मनरेगा कर्मियों को दिया। इस मौके पर मनरेगा कर्मियों द्वारा पूर्व विधायक सजवाण को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमे इन्होंने कहा कि वे विगत 10 वर्षों से मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कर रहे है, जिन्हें मात्र 10 हजार महीना वेतन मिलता है, महंगाई के इस दौर में अल्प वेतन भोगी होने के कारण इन्हें परिवार का लालन पोषण करना संभव नही हो पा रहा है।
बताते चलें कि मनरेगा कर्मियों ने सरकार से मांग की है कि या तो इन्हें ग्राम्य विकास विभाग में समायोजित किया जाय या हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ग्रेड पे व ई0पी0एफ0 सुविधा दी जाए। इसके अलावा इन्होंने मनरेगा कर्मियों के स्थानांतरण पर भी आपत्ति दर्ज की, ज्ञात हो कि मनरेगा कर्मियों की नियुक्ति न्याय पंचायत स्तर पर व मनरेगा जेई की नियुक्ति विकासखंड स्तर पर की जाती है किन्तु वर्तमान में मनरेगा कर्मियों के केवल जनपद उत्तरकाशी में ही न्यायपंचायत एवं विकासखंड से इतर स्थानांतरण हुए है जो न्याय संगत नहीं है । मनरेगा कर्मियों की जायज मांगों पर अपना समर्थन देते हुए पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि वो इस मामले पर महामहिम राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे साथ ही इनकी मांगों को नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के माध्यम से उठाएंगे।
इस अवसर पर, मनरेगा संघ के अध्यक्ष दिलराम, विक्रम नेगी एवं अनेक मनरेगाकर्मी व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment