देहरादून-गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के स्वास्थ्य का हालचाल जानने ,विधायक आवास पहुंचे ,पूर्व भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, February 16, 2021

देहरादून-गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के स्वास्थ्य का हालचाल जानने ,विधायक आवास पहुंचे ,पूर्व भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल

 देहरादून-गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के स्वास्थ्य का हालचाल जानने ,विधायक आवास पहुंचे ,पूर्व भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल



उत्तरकाशी।।। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता सूरतराम नौटियाल गंगोत्री  के विधायक  गोपाल रावत  के पास कुशल क्षेम की जानकारी लेने देहरादून विधायक आवास पहुंचे। बताते चलें कि विधायक गोपाल रावत पिछले जनवरी से अस्वस्थ चल रहे है और विधायक रावत अपना इलाज मुंबई में करवा रहे है और आजकल देहरादून आ रखे है तो उत्तराखंड सहित उत्तरकाशी के कई लोग गोपाल रावत के पास जाकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए आ रहे है।



वहीं भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सूरतराम नौटियाल भी गोपाल रावत के पास देहरादून विधायक आवास पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना साथ ही  विधायक के जल्दी स्वस्थ होकर समाजिक जीवन मे जल्दी सक्रिय होने की कामना भगवान से की ,बताते चलें कि  2017 विधानसभा में भाजपा से जब सूरतराम नौटियाल को टिकट नहीं मिला तो भाजपा से बागी होकर गंगोत्री से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। साथ ही सूरतराम नौटियाल ने 2017 से भाजपा से किनारा किया हुआ है ,सूरतराम नौटियाल का कहना है कि पार्टी की विचारधारा अलग होती है कुछ ब्यक्तिगत सम्बंध भी होते है गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है साथ ही सूरतराम नौटियाल और विधायक गोपाल रावत के बीच  विभिन्न मुद्दों पर लंबी वार्ता भी हुई है


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment