उत्तरकाशी-जनपद में ही रोजगार के साधन स्थापित कर,स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है स्थानीय युवा ,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी,व भाजपा नेता जगमोहन रावत स्वरोजगार लिए,युवाओं की कर रहे मदद
उत्तरकाशी।।।कोरोना काल मे जब लॉक डाउन हुआ तो देश के विभिन्न प्रदेशों में नोकरी कर रहे युवाओं का रोजगार छीन गया।तो जनपद के युवा जो बाहरी प्रदेशों में रोजगार कर रहे थे नोकरी चलने जाने के कारण अपने-2 घरों को लौट आये । तो दुःख था कि बिना रोजगार के अब परिवार का लालन-पालन कैसे होगा।तो कई युवाओं ने अपने जनपद में ही रोजगार की तलाश करनी शुरू कर दी इसी के चलते सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी के दो युवा अनुप रावत एवं धनराज नेगी ने स्वरोजगार की ओर मिलकर एक कदम बढ़ाया उन्होंने स्वरोजगार के लिए अपने भटवाड़ी शहर में आजीविका बढ़ाने के लिए #ताज रेस्टोरेंट# का शुभारंभ किया जिसका उद्घाटन कल विकासखंड भटवाडी की प्रमुख श्रीमती विनीता रावत एवं गंगोत्री विधानसभा के ऊर्जावान युवा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता जगमोहन रावत ने अनूप रावत और धनंजय नेगी को कहा कि स्वरोजगार के लिए रेस्टोरेंट का व्यवसाय शुरू किया है इसको अगर दोनों युवा बृहद रूप देना चाहते है तो सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका शिक्षित युवा लाभ लेकर अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा सकते हैं वहीं दोनों युवकों का उत्साहवर्धन करते हुए ,भाजपा नेता जगमोहन रावत ने कहा कि स्वरोजगार की ओर जो कदम आज जनपद के युवा बढ़ा रहे । इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई ,हम ऐसे युवाओं की मदद के हर समय तैयार है जो स्वरोजगार स्थापित कर रहे है,अपने क्षेत्र ,जनपद में जब युवा स्वरोजगार स्थापित करेंगे तो,""पहाड़ का पानी,और पहाड़ की जवानी"" पहाड़ के काम आएगी और इससे पलायन भी रुकेगा
इस अवसर पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष शालिग्राम भट्ट व कनिष्ठ प्रमुख मनोज पवार भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री मनोजेन्द्र् रावत आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment