उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कक्षा-6 से 9 और कक्षा-11 तक की क्लासें शुरू करने के सभी स्कूलों को दिये निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, February 3, 2021

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कक्षा-6 से 9 और कक्षा-11 तक की क्लासें शुरू करने के सभी स्कूलों को दिये निर्देश

 *"दो गज दूरी        मास्क जरूरी"* 


उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कक्षा-6 से 9  और  कक्षा-11 तक की क्लासें शुरू करने के सभी स्कूलों को दिये निर्देश


उत्तरकाशी।।।। जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई l 

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित दीक्षित ने कक्षा 10 व 12 की विगत वर्ष के परीक्षाफल की समीक्षा करते हुए , कक्षा 6 से 9 व 11 कक्षाओं के संचालन के संदर्भ में शासन द्वारा जारी एस०ओपी० के अनुपालन के साथ विद्यालय खोलने के निर्देश दिए l 


जिलाधिकारी ने विद्यालय संसाधन शौचालय, स्वच्छता, पुस्तकालय, वर्चुअल क्लास के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में एन्टी ड्रग क्लब,खेल सामग्री, 4 विद्यालयों में एस्टोनॉमी क्लब निर्माण के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l 


डी एम ने कहा कि कक्षा 10 व 12 के  परीक्षा फल सुधार हेतु मॉडल पेपर, सैम्पल पेपर, न्यून सम्प्राप्ति छात्रों को उपचारात्मक कक्षा  शिक्षण के साथ पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त कक्षा शिक्षण व पूर्व परिषदीय परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया l 


जिलाधिकारी ने कहा कि न्यून परीक्षा फल देने वाले शिक्षकों  के विरुद्ध कार्यवाही तथा शत- प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले  प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को प्रोत्साहन सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाना सुनिश्चित किया जाए l मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि विकास खंड नौगांव, पुरोला, मोरी के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक 5 फरवरी 2021 को  डायट बड़कोट में आयोजित होगी l 


समीक्षा बैठक में  जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामेन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी  हेमलता गौड़ सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं राजीव गांधी आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे l 



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment