उत्तरकाशी-मिशन 2022 के लिए कांग्रेस की तैयारियां हुई तेज , पंचायत के पूर्व और वर्तमान प्रतिनिधियों का सुमन सभागार में हुआ सम्मेलन,पूर्व विधायक ने कहा उत्तराखंड में 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार
उत्तरकाशी।।। कांग्रेस पार्टी ने जनपद के सीमान्त विकासखंड भटवाड़ी के पंचायत जनप्रतिनिधियों का ब्लॉक स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन सुनम सभागार उत्तरकाशी में किया । कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । इस सम्मेलन में पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने कहा कि जनता आज वर्तमान सरकार से दुःखी और परेशान है इसलिए 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसी की मजबूती को लेकर सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी की पूर्व और वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है ताकि कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती मिले पंचायत सम्मेलन में एकत्रित हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने इस तरह के सम्मेलन कि सराहना की इस सम्मेलन से पंचायत एवं सामाजिक सरोकारों में और अधिक प्रखरता आएगी। इसके अलावा समस्त जनप्रतिनिधियों के बीच पंचायतों की मजबूती, एवं विकास कार्यों के बिभिन्न मसलों पर विस्तृत चर्चा की गयी। वही विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि आज जनता महंगाई से त्रस्त है महंगाई आसमान छू रही है वही क्षेत्र की बात करें तो क्षेत्र में आज तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिन पर वर्तमान सरकार ने कोई भी कार्य नहीं किये है सिर्फ वादे जरूर किए थे चाहे लोगों का पुनर्वास का मुद्दा हो ,बंद पड़ी जल विद्युत परियोजनाओं को खोलने का मुद्दा हो,आज वर्तमान सरकार पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ सोतेला ब्यवहार कर रही है सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी में आज भी सड़क बिजली ,पानी,शिक्षा ,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं है
इस मौके पर अनेक वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक की कार्यशैली पर निष्ठा व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में कुज्जन के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, रविन्द्र सिंह धनपुर की पूर्व प्रधान सुनीता गुसाईं, लॉन्थरु की प्रधान कुसुमलता सेकु के प्रधान नत्थी लाल एवं पूर्व प्रधान बलबीर सिंह शामिल हुए।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह, महिला कांग्रेस की मीना नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, सुनील रौतेला, सत्य प्रसाद नौटियाल, राघवानंद नौटियाल सहित विकासखंड भटवाड़ी के तमाम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment