उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल करेंगे सुदूरवर्ती तहसील मोरी क्षेत्र का दौरा,सी एम करेंगे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
उत्तरकाशी।।।सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल 10 फरवरी को जनपद उत्तरकाशी सुदूरवर्ती तहसील मोरी में विभिन्न विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी जगदीश चंद्र खुल्वे भी मौजूद रहेंगे वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद भम्रण की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में
10 फरवरी बुद्धवार प्रातः9.45 बजे प्रस्थान (हैलीकाप्टर द्वारा) जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से, प्रातः 10.15 बजे आगमन राजकीय इण्टर कालेज खेल मैदान हैलीपैड मोरी, 10.20 बजे आगमन कार्यक्रम स्थल विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास l
11.30 बजे प्रस्थान (कार द्वारा) कार्यक्रम स्थल, 11.50 बजे आगमन हनोल, चकराता देहरादून l
No comments:
Post a Comment