उत्तरकाशी- नितेश का क्रिकेट खेल में """महाराणा प्रताप स्पोर्स कॉलेज"" के लिए हुआ चयन
उत्तरकाशी (चिन्यालीसौड़)।।।।चिन्यालीसौड़ मैरी माता स्कूल के कक्षा 6 में अध्यनरत गढ़वालगाड़ निवासी भारतीय सेना में सेवारत शम्भू प्रसाद के पुत्र नितेश का भागीरथी क्रिकेट अकादमी चिन्यालीसौड़ के अनुभवी कोच श्रीकांत बडोनी,एम एस राणा के प्रयासों से जनपद उत्तरकाशी से एक मात्र नितेश का क्रिकेट खेल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए चयन हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र व जनपद का नाम गोरवान्वित किया।
छात्र के चयन होने पर अकादमी के अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, उपाध्यक्ष मनोज रावत सचिव सुमन बडोनी नंदकिशोर राहुल रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद नौटियाल पुरण सिंह बिष्ट राजेंद्र पवार विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी
No comments:
Post a Comment