उत्तरकाशी -पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी होटलों और ढाबों में शराब का सेवन किया तो खैर नहीं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, February 5, 2021

उत्तरकाशी -पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी होटलों और ढाबों में शराब का सेवन किया तो खैर नहीं

 उत्तरकाशी -पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी होटलों और ढाबों में शराब का सेवन किया तो खैर नहीं




उत्तरकाशी पुलिस ने होटल/ढाबों मे शराब का सेवन करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में की कार्यवाही


उत्तरकाशी।।।। मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने की मुहिम  लगातार जारी है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में कल  04.02.2021 का देर सायं को *थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस*  द्वारा कोतवाली क्षेत्र के होटलों/धर्मशालाओं में शराब पीने व पिलाने  वालों के प्रति चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान होटलों/ढाबों  में पुलिस के द्वारा  शराब का सेवन करने वाले *10 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही पुलिस द्वारा होटल/ढाबा मालिको को होटलों में शराब न पिलाने की सख्त हिदायत दी गयी।*


*नशे के अवैध प्रचलन के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।*


                रिपोर्ट- हेमकान्त नौटियाल/मीड़िया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

No comments:

Post a Comment