उत्तरकाशी-राड़ी टॉप वाहन दुर्घटना में ढाई साल की बच्ची हुई मौत,6 लोग घायल ,समय से 108 सेवा नहीं पहुंची मौके पर,
उत्तरकाशी।।।राड़ी टॉप मे एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से ढाई साल की एक मासूम बालिका की मृत्यु हो गई और 2 महिलाएं गम्भीर घायल हो गई बताते चले कि आज सुबह एक मैक्स गाड़ी राड़ी टॉप में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुल 9 लोग सवार थे जिसमें से 7 लोग गाड़ी दुर्घटना होने पर घायल हो गए ।
वहीं अपने निजी कार्य हेतु मनोज राणा बड़कोट जा रहे थे गाड़ी दुर्घटना होने पर जब मनोज राणा घटनास्थल पर पहुंचे तो मनोज राणा ने 108 सेवा और बड़कोट प्रशासन को फोन किया लेकिन 108 सेवा एम्बुलेंस समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो मनोज राणा ने अपने निजी वाहन से गम्भीर घायलों को बड़कोट स्वास्थ्य केंद के लिए ले गए ,लेकिन फिर 108 सेवा मनोज राणा को बड़कोट नगर से कुछ दूरी पर मिली फिर सभी गम्भीर घायलों को 108 एम्बुलेंस में शिप्ट किया गया जिसमें की एक छोटी बालिका भी गम्भीर घायल थी जिसकी मृत्यु हो गई । वहीं उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान का कहना है वाहन में सवार 6 लोगों को स्वास्थ्य केंद बड़कोट में भर्ती किया गया है जिसमे से एक ब्यक्ति को अधिक चोटें आने से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
मनोज राणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बड़कोट पर सवाल खड़े किए है बर्फ के ऊपर जब पाला पड़ा हुआ है तो एन एच विभाग बड़कोट ने कहीं पर भी चूना नहीं डाल रखा है जिस कारण छोटी और बड़ी गाड़ियां राड़ी टॉप में फिसल रही है जिस कारण आज सुबह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस दुर्घटना में एक ढाई साल की मासूम की मौत हो गई।वहीं मनोज राणा यह भी कहना है कि यदि 108 वाहन समय से मौके पर पहुंच जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी ,
No comments:
Post a Comment