उत्तरकाशी-सड़क पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने "लोक निर्माण विभाग" के खिलाफ किया प्रदर्शन, रुकवाया निर्माण कार्य - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, February 18, 2021

उत्तरकाशी-सड़क पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने "लोक निर्माण विभाग" के खिलाफ किया प्रदर्शन, रुकवाया निर्माण कार्य

 उत्तरकाशी-सड़क पर हो रहे  घटिया निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने "लोक निर्माण विभाग" के खिलाफ किया प्रदर्शन, रुकवाया निर्माण कार्य 



उत्तरकाशी(चिन्यालीसौड़)।। लोकनिर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ द्वारा बड़ेथी बनचौरा भद्रीगाड मोटर मार्ग पर श्रीकोट बाजार मे सड़क के  घटिया पेंटिंग निर्माण को लेकर स्थानीयों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन ।वही स्थानीय लोगों की मांग थी विभागीय अधिकारी स्वयं मौके पर आए क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण कार्य को तब तक रोक दिया  जब तक की अधिशासी अभियन्ता मौके पर न आए, स्थानीय ब्यापारियों व ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार पर मिलीभगत से घटिया निर्माण का आरोप लगाया। घटिया निर्माण को लेकर  क्षेत्रपंचायत सदस्य जगबीर भण्डारी ने ग्रामीणों को एकत्रित कर जब निर्माण को लेकर जानकारी लेनी चाही तो कार्य कर रहे कुछ श्रमिक स्थानीय लोगों के  साथ ही उलझ गए, जिससे स्थानीय लोग भारी संख्या मे  एकत्रित हुए व निर्माण कार्य को रोक दिया। 



उसके बाद लोकनिर्माण विभाग के ए ई रामकृष्ण  यादव व अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर मौके पर आए व ग्रामीणों को निर्माण कार्य सही तरीके के करवाने का आश्वासन देकर  किसी तरह से मामले को शांत करवाया , जिससे निर्माण कार्य पुनः शुरू हो सका। 


इस मौके पर क्षेत्रपंचायत सदस्य जगबीर सिहं भण्डारी, बिरेन्द्र कैंतुरा धर्मेन्द्र कैंन्तुरा, प्रदीप नेगी, अतर सिहं पंवार, अर्जुन कैंतुरा, डाक्टर अनिल जगुड़ी, सोवेन्द्र नेगी, बलबीर राणा, भागीरथ शाह आदि कई स्थानीय मौजूद थें।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment